Dinanath Meri Baat Lyrics: दीनानाथ मेरी बात भजन की कथा एक भक्त की है जो भगवान दीनानाथ से अपनी समस्याओं का समाधान मांगता है। भक्त भगवान से कहता है कि केवल दीनानाथ ही उसकी मदद कर सकते हैं। भगवान उसकी सच्ची भक्ति और आस्था को देखकर उसकी समस्याओं का समाधान करते हैं। यह भजन सिखाता है कि सच्चे विश्वास से भगवान हमेशा सहायता करते हैं।
दीनानाथ मेरी बात,
छानी कोणी तेरे से,
आँखड़ली चुराकर बाबा,
जासी कठे मेरे से…
खाटू वाले श्याम तेरी, शरण में आ गयो,
श्याम प्रभु रूप तेरो, नैना में समा गयो,
बिसरावे मत बाबा, हार मानी तेरे से,
आँखड़ली चुराकर…
बालक हु में तेरो श्याम, मुझको निभायले,
दुखड़े को मारयो, मने कालजे लगायले,
पथ दिखलादे बाबा, काड दे अँधेरे से,
आँखड़ली चुराकर…
मुरली अधर पे, कदम तले झूमे हे,
भक्त खड़ा तेरे, चरणा ने चूमे हे,
खाली हाथ बोल कइया, जाऊ तेरे डेरे से,
आँखड़ली चुराकर …
खावो होते खीर चूरमो, लीले ऊपर घूमो हो,
सेवका॑ न दाता मेरो, कदे नहीं भूलो हो,
टाबरिया की झोली, भर जावे थारे डेरे पे
आँखड़ली…
तू ही मेरा हमदम बाबा, तू ही मेरा यार है,
खाटूवाले श्याम बाबा, तू ही मेरा प्यार है,
इतनो तो बत्लादे, दूर जाऊ क्यों मै तेरे से,
आँखड़ली… ||
Check out:
- आरती कुन्ज बिहारी की | Aarti Kunj Bihari Ki Lyrics
- शाम सवेरे देखू तुझको | Sham Savere Dekhu Tujhko Lyrics
- ये चमक ये दमक | Ye Chamak Ye Damak Lyrics
- मेरी लगी श्याम संग प्रीत | Meri Lagi Shyam Sang Preet Lyrics