Meri Laaj Rakhna Lyrics: मेरी लाज रखना भजन की कथा एक भक्त की है जो भगवान से अपने सम्मान की रक्षा की प्रार्थना करता है। एक बार, जब भक्त को अपमान का सामना करना पड़ा, उसने भगवान से कहा कि उसकी लाज की रक्षा करें। भगवान ने उसकी सच्ची भक्ति और विश्वास को देखा और तुरंत उसकी मदद की। उसने भक्त की इज्जत और मान बचाया। इस कथा से हमें यह सिखने को मिलता है कि सच्चे भक्त की प्रार्थना भगवान तक पहुँचती है और वह हमेशा उसकी रक्षा करते हैं।
मेरी लाज रखना मेरी लाज रखना,
तेरी शरण में आया मैं बाबा हाथ रखना,
मेरी लाज रखना…….
तू है दाता मैं हु भिखारी,
कैसे निभे गी अपनी यारी,
बन के भिखारी मैं आया बाबा,
झोली भरना,मेरी लाज रखना …..
अपने दर पे देना ठिकाना बुरे कर्म से मुझे बचाना,
बनके सवाली आया मैं बाबा हाथ रखना,
मेरी लाज रखना ………
हाथ जोड़कर तुम्हे मनाऊ,
अख के अनसु भेट चढ़ाऊ,
बनवारी इन्हे मोती समज कर सवीकार कर,
मेरी लाज रखना ||