Ham To Baba Ke Bharose Chalte Hai Lyrics: हम तो बाबा के भरोसे चलते है |

Ham To Baba Ke Bharose Chalte Hai Lyrics

Ham To Baba Ke Bharose Chalte Hai Lyrics: हम तो बाबा के भरोसे चलते है,भजन की कहानी एक भक्त की है जो अपने गुरु या बाबा की पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ चलने का प्रण करता है। भजन के अनुसार, भक्त हर कठिनाई और चुनौती का सामना गुरु की आशीर्वाद और भरोसे के साथ करता है। जीवन की परेशानियों में भी उसकी स्थिरता और विश्वास बाबा पर बना रहता है। इस भजन से यह सिखने को मिलता है कि सच्ची भक्ति और गुरु पर विश्वास से हर समस्या का समाधान मिल जाता है।

हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं,
ये दुनिया वाले जलते हैं,
हम तो बाबा के भरोसे चलते है,

बाबा ने हमको चलना सिखाया,
सब भक्तो से मिलना सिखाया,
हम तो सीना तान निकलते हैं,
हम तो बाबा के भरोसे चलते है,

बाबा हमारा साथी कहाए,
बन के सहारा नाती कहाए,
हम तो इनके भरोसे पलते हैं,
हम तो बाबा के भरोसे चलते है,

दुनिया वाले क्या पहचाने,
श्याम हमारे दिल की जाने,
इनके नाम से संकट टलते हैं,
हम तो बाबा के भरोसे चलते है,

‘दास कन्हैया’ भजन सुनाए,
बाबा ये तेरी किरपा चाहे,
इनके नाम के दीपक जलते हैं,
हम तो बाबा के भरोसे चलते है,

हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं,
ये दुनिया वाले जलते हैं,
हम तो बाबा के भरोसे चलते है ||

Check out:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
All Bhajan - Bhajan Lyrics