Itihaas Bana Dunga Lyrics: इतिहास बना दूंगा भजन में एक भक्त भगवान से प्रार्थना करता है कि उनकी भक्ति और समर्पण के कारण उसका जीवन इतिहास बन जाए। भक्त भगवान से कहता है कि वह अपनी कृपा से उसकी जीवन की कहानी को महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक बना दें। भगवान उसकी सच्ची भक्ति देखकर उसकी प्रार्थना स्वीकार करते हैं और उसकी जीवन यात्रा को विशेष बना देते हैं।
तू किरपा कर बाबा कीर्तन करवाऊंगा,
कीर्तन कराऊँ ऐसा इतिहास बना दूँँगा
तू किरपा कर बाबा जय हो जय हो
मैं भाई भतीजो के कुरते सिलवाऊंगा,
और बहन बेटियों के गहने बनवाऊंगा,
इत्र की खुशबु से ये घर महकाऊँगा,
कीर्तन कराऊँ ऐसा इतिहास बना दूँँगा
मैं फूलों से बाबा श्रृंगार कराऊंगा,
तेरे खातिर सांवरिया छप्पन भोग बनाऊंगा,
मैं एक एक करके हाथों से खिलाऊंगा,
कीर्तन कराऊँ ऐसा इतिहास बना दूँँगा।।
मैंने जो पाया है सब तुझसे पाया है,
मैं जहाँ खड़ा हूँ आज प्रभु तेरी माया है,
जग खुद पे लुटाता है मैं तेरे खातिर लुटा दूंगा,
कीर्तन कराऊँ ऐसा इतिहास बना दूँँगा
ऐसी किरपा करना तेरा कीर्तन कराता रहूं,
तेरे भजनो से बाबा तुझको मैं रिझाता रहूं,
कन्हैया मित्तल को कीर्तन में बुलाऊंगा,
सब भजन प्रवाहको को कीर्तन में बुलाऊंगा,
कीर्तन कराऊँ ऐसा इतिहास बना दूँँगा ||