O Kanha Ab To Murli
ओ कान्हा अब तो मुरली की,
ओ कान्हा, अब तो मुरली की,
मधुर सुना दो तान,
मैं हूँ तेरी प्रेम दिवानी,
मुझको तुम पहचान,
मधुर सुना दो तान ॥
जब से तुम संग मैंने अपने,
नैना जोड़ लिये हैं,
क्या मैया क्या बाबुल सबसे,
रिश्ते तोड़ लिए हैं,
तेरे मिलन को व्याकुल है ये,- २
कबसे मेरे प्राण,
मधुर सुना दो तान ॥
सागर से भी गहरी मेरे,
प्रेम की गहराई,
लोक लाज कुल की मरियादा,
तज कर मैं तो आई,
मेरी प्रीती से ओ निर्मोही,- २
अब ना बनो अनजान,
मधुर सुना दो तान ॥
ओ कान्हा अब तो मुरली की,
ओ कान्हा, अब तो मुरली की,
मधुर सुना दो तान,
मैं हूँ तेरी प्रेम दिवानी,
मुझको तुम पहचान,
मधुर सुना दो तान ॥