Khatu Shyam Bhajan Lyrics - allbhajan.com https://allbhajan.com/category/khatu-shyam-bhajan-lyrics/ Bhajan Lyrics Wed, 11 Sep 2024 16:18:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://allbhajan.com/wp-content/uploads/2024/06/Untitled-design-3-150x150.png Khatu Shyam Bhajan Lyrics - allbhajan.com https://allbhajan.com/category/khatu-shyam-bhajan-lyrics/ 32 32 238645621 खाटू वाले श्याम धणी | Khatu Wale Shyam Dhani Lyrics https://allbhajan.com/khatu-wale-shyam-dhani-lyrics/ https://allbhajan.com/khatu-wale-shyam-dhani-lyrics/#respond Tue, 10 Sep 2024 13:42:55 +0000 https://allbhajan.com/?p=453 Khatu Wale Shyam Dhani Lyrics in Hindi खाटू वाले श्याम धनि मने चस्का एक तेरी यारी का,ना ते मने चेतक […]

The post खाटू वाले श्याम धणी | Khatu Wale Shyam Dhani Lyrics appeared first on All Bhajan - Bhajan Lyrics.

]]>

Khatu Wale Shyam Dhani Lyrics in Hindi

खाटू वाले श्याम धनि मने चस्का एक तेरी यारी का,
ना ते मने चेतक चाहिए जी ना ही चस्का लाल फर्रारी का,

मैं सीधा साधा जाट सु बाबा तने मिलन आया सु,
ना माँगन ताहि आया बाबा दर्शन खातिर आया सु,
तू बिन बोले ही देदे है सुन रखाया है दिल दारी का,
ना ते मने चेतक चाहिए जी ना ही चस्का लाल फर्रारी का,

मेरे खेत में तेरी रेट में कोई घना फर्क न हो रा से,
मेरा खेत तेरा रेट दोनों बाबा हरा भरा ही हो रहा से,
ना कर्जा कर मने कमाना इजात दरी का,
ना ते मने चेतक चाहिए जी ना ही चस्का लाल फर्रारी का,

तेरे खातिर थोड़ी मिठाई बाबा घर से लेकर आया हु,
घर का बेसन और देसी घी मिलवा कर लाया सु,
भोग लगा ले मेरे सांवरियां मने मजा सा आ जाये यारी का,
ना ते मने चेतक चाहिए जी ना ही चस्का लाल फर्रारी का,

तेरे दर्शन करके यु लगाया जैसे गंगा जी में नहा लिया जी,
मित्तल के संग जाके बाबा हारे हारे गा लिया जी,
के करना मैं  इब बाबा इस झूठी यारी का,
ना ते मने चेतक चाहिए जी ना ही चस्का लाल फर्रारी का ||

Check out:

The post खाटू वाले श्याम धणी | Khatu Wale Shyam Dhani Lyrics appeared first on All Bhajan - Bhajan Lyrics.

]]>
https://allbhajan.com/khatu-wale-shyam-dhani-lyrics/feed/ 0 453
दीवानी मैं श्याम की | Deewani Main Shyam Ki Lyrics https://allbhajan.com/deewani-main-shyam-ki-lyrics/ https://allbhajan.com/deewani-main-shyam-ki-lyrics/#respond Tue, 10 Sep 2024 12:48:48 +0000 https://allbhajan.com/?p=449 Deewani Main Shyam Ki Lyrics in Hindi जब से चाहा तुझको मोहन रही न मन में कोई कमानाक्या करती मैं […]

The post दीवानी मैं श्याम की | Deewani Main Shyam Ki Lyrics appeared first on All Bhajan - Bhajan Lyrics.

]]>

Deewani Main Shyam Ki Lyrics in Hindi

जब से चाहा तुझको मोहन रही न मन में कोई कमाना
क्या करती मैं जग के साधन मन में जब बस गई साधना
नषर है जब सारी दुनिया तो दुनिया किस काम की
मैं मीरा दीवानी हु दीवानी मैं श्याम की

आखर आखर जोड़ जोड़ कर गीत गीत में श्याम लिखा
भक्ति भाव में मन यु डूबा तन को अक्षर धाम लिखा
राज मेहल में जब जब भेजे पीने को विष के प्याले
मैंने हर प्याले के उपर मोहन तेरा नाम लिखा
गाते गाते गीत मिलन के सुध विसरी आराम की
मैं मीरा दीवानी हु दीवानी मैं श्याम की

जग के सब सवार्थ के अंधे मन की पीड़ा जाने कौन
असुवन सींची प्रेम वेळ के पुष्पों को पेहचाने
मन का सब सुख चैन जल गया सांसो के दावान में
मन बेरागी जले रात भर बाट कहू तो माने कौन
लोभ मोह मद दमद जले सब जल गई दरुशना काम की
मैं मीरा दीवानी हु दीवानी मैं श्याम की ||

Check out:

The post दीवानी मैं श्याम की | Deewani Main Shyam Ki Lyrics appeared first on All Bhajan - Bhajan Lyrics.

]]>
https://allbhajan.com/deewani-main-shyam-ki-lyrics/feed/ 0 449
Dinanath Meri Baat Lyrics: दीनानाथ मेरी बात | https://allbhajan.com/dinanath-meri-baat-lyrics/ https://allbhajan.com/dinanath-meri-baat-lyrics/#respond Mon, 09 Sep 2024 16:30:41 +0000 https://allbhajan.com/?p=437 Dinanath Meri Baat Lyrics: दीनानाथ मेरी बात भजन की कथा एक भक्त की है जो भगवान दीनानाथ से अपनी समस्याओं […]

The post Dinanath Meri Baat Lyrics: दीनानाथ मेरी बात | appeared first on All Bhajan - Bhajan Lyrics.

]]>
Dinanath Meri Baat Lyrics

Dinanath Meri Baat Lyrics: दीनानाथ मेरी बात भजन की कथा एक भक्त की है जो भगवान दीनानाथ से अपनी समस्याओं का समाधान मांगता है। भक्त भगवान से कहता है कि केवल दीनानाथ ही उसकी मदद कर सकते हैं। भगवान उसकी सच्ची भक्ति और आस्था को देखकर उसकी समस्याओं का समाधान करते हैं। यह भजन सिखाता है कि सच्चे विश्वास से भगवान हमेशा सहायता करते हैं।

दीनानाथ मेरी बात,
छानी कोणी तेरे से,
आँखड़ली चुराकर बाबा,
जासी कठे मेरे से…

खाटू वाले श्याम तेरी, शरण में आ गयो,
श्याम प्रभु रूप तेरो, नैना में समा गयो,
बिसरावे मत बाबा, हार मानी तेरे से,
आँखड़ली चुराकर…

बालक हु में तेरो श्याम, मुझको निभायले,
दुखड़े को मारयो, मने कालजे लगायले,
पथ दिखलादे बाबा, काड दे अँधेरे से,
आँखड़ली चुराकर…

मुरली अधर पे, कदम तले झूमे हे,
भक्त खड़ा तेरे, चरणा ने चूमे हे,
खाली हाथ बोल कइया, जाऊ तेरे डेरे से,
आँखड़ली चुराकर …

खावो होते खीर चूरमो, लीले ऊपर घूमो हो,
सेवका॑ न दाता मेरो, कदे नहीं भूलो हो,
टाबरिया की झोली, भर जावे थारे डेरे पे
आँखड़ली…

तू ही मेरा हमदम बाबा, तू ही मेरा यार है,
खाटूवाले श्याम बाबा, तू ही मेरा प्यार है,
इतनो तो बत्लादे, दूर जाऊ क्यों मै तेरे से,
आँखड़ली… ||

Check out:

The post Dinanath Meri Baat Lyrics: दीनानाथ मेरी बात | appeared first on All Bhajan - Bhajan Lyrics.

]]>
https://allbhajan.com/dinanath-meri-baat-lyrics/feed/ 0 437
 Malik Maharo Sawariyo Lyrics: मालिक म्हारो साँवरियो | https://allbhajan.com/malik-maharo-sawariyo-lyrics/ https://allbhajan.com/malik-maharo-sawariyo-lyrics/#respond Mon, 09 Sep 2024 16:11:58 +0000 https://allbhajan.com/?p=433 Malik Maharo Sawariyo Lyrics: मालिक महारो साँवरियो भजन में एक भक्त भगवान से प्रार्थना करता है कि वे अपनी दिव्य […]

The post  Malik Maharo Sawariyo Lyrics: मालिक म्हारो साँवरियो | appeared first on All Bhajan - Bhajan Lyrics.

]]>

Malik Maharo Sawariyo Lyrics: मालिक महारो साँवरियो भजन में एक भक्त भगवान से प्रार्थना करता है कि वे अपनी दिव्य सवारी में सज-धजकर उसके दर्शन देने आएं। भगवान भक्त की सच्ची भक्ति और श्रद्धा को देखकर उसकी इच्छा पूरी करते हैं और अपनी दिव्य सवारी में भक्त को दर्शन देते हैं। यह भजन सिखाता है कि सच्ची भक्ति से भगवान इच्छाएँ पूरी करते हैं।

मालिक म्हारो सांवरिया बन गयो मैं तो चाकरियो,
चाकरियो मैं चाकरियो ओ बाबा सांवरियो को चाकरियो,

जब से फिराई मोरछड़ी,
विपदा घर से दूर खड़ी,
घाटी माहरी हथनियो,
बन गयो मैं तो चाकरियो
मालिक म्हारो सांवरिया

कली काल को महाबली,
चर्चा एह की गली गली,
खाली ना जावे मंगनियो,
बन गयो मैं तो चाकरियो,
मालिक म्हारो सांवरिया…….

अटल छतर तेरी माया,
पार नहीं कोई पाया,
जीत गायो है हार नियो,
बन गयो मैं तो चाकरियो,
मालिक म्हारो सांवरिया…….

बिन बोले तू सब कर गयो,
सेवा पा कर कह तर गयो,
श्याम के जैसो गवनियो,
बन गयो मैं तो चाकरियो,
मालिक म्हारो सांवरिया ||

Check out:

The post  Malik Maharo Sawariyo Lyrics: मालिक म्हारो साँवरियो | appeared first on All Bhajan - Bhajan Lyrics.

]]>
https://allbhajan.com/malik-maharo-sawariyo-lyrics/feed/ 0 433
Haazri Likhwata Hu Har Gyaras Mein Lyrics: हाजरी लिखवाता हू हर ग्यारस में | https://allbhajan.com/haazri-likhwata-hu-har-gyaras-mein-lyrics/ https://allbhajan.com/haazri-likhwata-hu-har-gyaras-mein-lyrics/#respond Mon, 09 Sep 2024 15:59:02 +0000 https://allbhajan.com/?p=429 Haazri Likhwata Hu Har Gyaras Mein Lyrics: हाज़री लिखवाता हूँ हर ग्यारस में भजन की कथा एक भक्त की है […]

The post Haazri Likhwata Hu Har Gyaras Mein Lyrics: हाजरी लिखवाता हू हर ग्यारस में | appeared first on All Bhajan - Bhajan Lyrics.

]]>

Haazri Likhwata Hu Har Gyaras Mein Lyrics: हाज़री लिखवाता हूँ हर ग्यारस में भजन की कथा एक भक्त की है जो हर ग्यारस को भगवान के सामने अपनी हाज़री लगाता है। वह भगवान से कहता है कि उसकी भक्ति और समर्पण हर ग्यारस को उनके दरबार में दर्ज हो। भगवान उसकी सच्ची भक्ति को देखकर उसकी प्रार्थना स्वीकार करते हैं और उसकी सभी इच्छाएँ पूरी करते हैं।

हाज़री लिखवाता हूँ हर ग्यारस में,
मिलती है तन्खा मुझे बारश में,

दो दिन के बदले में तीस दिनों तक मौज करू,
अपने ठाकुर की सेवा भजनो से रोज करू,
रहता है तू सदा भक्तो के वश में,
हाज़री लिखवाता हूँ हर ग्यारस में,

दो आंसू जब बह जाते है चरणों में तेरे,
करता है घर की रखवाली जा कर तू घर मेरे,
झूठी ना खता हु दर पे मैं कस्मे,
हाज़री लिखवाता हूँ हर ग्यारस में

दुनिया की हर मौजे छूटे ग्यारस न छूटे,
श्याम के संग हर बार तेरे दर की मस्ती लुटे,
मिल गया तू मुझे भजनो के रस्मे,
हाज़री लिखवाता हूँ हर ग्यारस में ||

Check out:

The post Haazri Likhwata Hu Har Gyaras Mein Lyrics: हाजरी लिखवाता हू हर ग्यारस में | appeared first on All Bhajan - Bhajan Lyrics.

]]>
https://allbhajan.com/haazri-likhwata-hu-har-gyaras-mein-lyrics/feed/ 0 429
Ek Aas Tumhari Hai Lyrics: एक आस तुम्हारी है | https://allbhajan.com/ek-aas-tumhari-hai-lyrics/ https://allbhajan.com/ek-aas-tumhari-hai-lyrics/#respond Mon, 09 Sep 2024 15:00:47 +0000 https://allbhajan.com/?p=425 एक आस तुम्हारी है, विश्वास तुम्हारा है,एक आस तुम्हारी है, विश्वास तुम्हारा है,अब तेरे सिवा बाबा, कहो कौन हमारा है,एक […]

The post Ek Aas Tumhari Hai Lyrics: एक आस तुम्हारी है | appeared first on All Bhajan - Bhajan Lyrics.

]]>
Ek Aas Tumhari Hai Lyrics

एक आस तुम्हारी है, विश्वास तुम्हारा है,
एक आस तुम्हारी है, विश्वास तुम्हारा है,
अब तेरे सिवा बाबा, कहो कौन हमारा है,
एक आस तुम्हारी है…

फूलों में महक तुमसे, तारों में चमक तुमसे,
मेरे बाबा…..,
(इतना बता दो कहा तुम नहीं हो,
ये सब को पता है की तुम हर कहीं हो,
अगर तुम ना होते तो दुनिया ना होती,
अँधेरा मिटाती है तेरी ही ज्योति)
फूलों में महक तुमसे, तारों में चमक तुमसे,
बर्फो में शीतलता, अग्नि में धधक तुमसे,
अग्नि में धधक तुमसे..
जिस ओर नज़र डालू, तेरा ही नजारा है,
अब तेरे सिवा बाबा, कहो कौन हमारा है…

मंझधार में नैया है, मजबूर खिवैया है
कन्हैया…..,
(विश्वास मेरा ये टूटे ना प्यारे,
तुम्हिको लगानी है नैया किनारे,

चले आओ ढूंढो ना कोई बहाना,
सोचो जरा है ये रिश्ता पुराना)
मंझधार में नैया है, मजबूर खिवैया है
नैया का खिवैया तो, अब तू ही कन्हैया है
अब पार लगा बाबा, मंझधार किनारा है,
अब तेरे सिवा बाबा, कहो कौन हमारा है…

इस तन में रमे हो तुम,
इस मन में रमे हो तुम
ऐ मेरे बाबा…,
(तुझसे जुडी है मेरी हर कहानी,
तुम्ही दे रहे हो मुझे दाना पानी,
ये अहसान तेरा मैं कैसे चुकाऊं,
दिया है जो तूने मैं ना भूल पाऊं)
इस तन में रमे हो तुम, इस मन में रमे हो तुम,
मैं तुमको कहा ढूँढूँ, इस दिल में बसे हो तुम,
इस दिल में बसे हो तुम…

घनश्याम दरस देदो, कोई न हमारा है,
अब तेरे सिवा बाबा, कहो कौन हमारा है,
एक आस तुम्हारी है, विश्वास तुम्हारा है
अब तेरे सिवा बाबा, कहो कौन हमारा है ||

Check out:

The post Ek Aas Tumhari Hai Lyrics: एक आस तुम्हारी है | appeared first on All Bhajan - Bhajan Lyrics.

]]>
https://allbhajan.com/ek-aas-tumhari-hai-lyrics/feed/ 0 425
कभी रूठना ना मुझसे | Kabhi Ruthna Na Mujhse Lyrics https://allbhajan.com/kabhi-ruthna-na-mujhse-lyrics/ https://allbhajan.com/kabhi-ruthna-na-mujhse-lyrics/#respond Mon, 09 Sep 2024 14:30:32 +0000 https://allbhajan.com/?p=421 Kabhi Ruthna Na Mujhse Lyrics कभी रुठ ना मुझसे तू श्याम सावरे,मेरी ज़िंदगी है तू तेरे नाम सावरे,मेरे सावरे सबेरा […]

The post कभी रूठना ना मुझसे | Kabhi Ruthna Na Mujhse Lyrics appeared first on All Bhajan - Bhajan Lyrics.

]]>

Kabhi Ruthna Na Mujhse Lyrics

कभी रुठ ना मुझसे तू श्याम सावरे,
मेरी ज़िंदगी है तू तेरे नाम सावरे,
मेरे सावरे सबेरा तेरे नाम से,
तेरे नाम से ही ज़िंदगी की शाम सावरे,

चिंतन हो सदा मन मे तेरा,
चरनो मे तेरा मेरा ध्यान रहे,
चाहे दुख मे रहु चाहे सुख मे रहु,
होंठो पे सदा तेरा नाम रहे,
तेरे नाम से ही मेरी पहचान है, पहचान है,
तेरी सेवा मे ही मेरा कल्याण है, कल्याण है,
मेरा रोम रोम तेरा करजाई है,
तेरे कितने गिनाओ एहसान सावरे,
कभी रुठ ना मुझसे तू श्याम सावरे….

दिल तुमसे लगाना सीखा है,
तुमसे ही सीखा याराना,
जीवन को सावरा है तुमने,
बदले मे दू क्या नज़राना,
मैंने  दिल हरा ये भी तेरी प्रीत है, हा प्रीत है,
मेरी हार मे भी श्याम मेरी जीत है,
बस दिल की यही है एक आरजू,
तुझे दिल का बना लू मेहमान सावरे,
कभी रुठ ना मुझसे तू श्याम सावरे…..

दुनिया के मैं अवगुनन क्या देखु,
मेरे अवगुनन काई हज़ार प्रभु,
उन अवगुनन सब धक लोगे,
इतना है मुझे ऐतबार प्रभु,
मेरे अवगुनन से नज़ारो को फेर लो, हा फेर लो,
अपनी बाहों मे प्रभुजी मुझे घेर लो,
ऐसी कृपा करो ना इस दास पे,
रहे पापो का कोई निसान सावरे,
कभी रुठ ना मुझसे तू श्याम सावरे…….

कभी रुठ ना मुझसे तू श्याम सावरे,
मेरी ज़िंदगी है तू तेरे नाम सावरे ||

Check out:

The post कभी रूठना ना मुझसे | Kabhi Ruthna Na Mujhse Lyrics appeared first on All Bhajan - Bhajan Lyrics.

]]>
https://allbhajan.com/kabhi-ruthna-na-mujhse-lyrics/feed/ 0 421
Itihaas Bana Dunga Lyrics: इतिहास बना दूंगा | https://allbhajan.com/itihaas-bana-dunga-lyrics/ https://allbhajan.com/itihaas-bana-dunga-lyrics/#respond Mon, 09 Sep 2024 14:16:52 +0000 https://allbhajan.com/?p=417 Itihaas Bana Dunga Lyrics: इतिहास बना दूंगा भजन में एक भक्त भगवान से प्रार्थना करता है कि उनकी भक्ति और […]

The post Itihaas Bana Dunga Lyrics: इतिहास बना दूंगा | appeared first on All Bhajan - Bhajan Lyrics.

]]>
Itihaas Bana Dunga Lyrics

Itihaas Bana Dunga Lyrics: इतिहास बना दूंगा भजन में एक भक्त भगवान से प्रार्थना करता है कि उनकी भक्ति और समर्पण के कारण उसका जीवन इतिहास बन जाए। भक्त भगवान से कहता है कि वह अपनी कृपा से उसकी जीवन की कहानी को महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक बना दें। भगवान उसकी सच्ची भक्ति देखकर उसकी प्रार्थना स्वीकार करते हैं और उसकी जीवन यात्रा को विशेष बना देते हैं।

तू किरपा कर बाबा कीर्तन करवाऊंगा,
कीर्तन कराऊँ ऐसा इतिहास बना दूँँगा
तू किरपा कर बाबा जय हो जय हो

मैं भाई भतीजो के कुरते सिलवाऊंगा,
और बहन बेटियों के गहने बनवाऊंगा,
इत्र की खुशबु से ये घर महकाऊँगा,
कीर्तन कराऊँ ऐसा इतिहास बना दूँँगा

मैं फूलों से बाबा श्रृंगार कराऊंगा,
तेरे खातिर सांवरिया छप्पन भोग बनाऊंगा,
मैं एक एक करके हाथों से खिलाऊंगा,
कीर्तन कराऊँ ऐसा इतिहास बना दूँँगा।।

मैंने जो पाया है सब तुझसे पाया है,
मैं जहाँ खड़ा हूँ आज प्रभु तेरी माया है,
जग खुद पे लुटाता है मैं तेरे खातिर लुटा दूंगा,
कीर्तन कराऊँ ऐसा इतिहास बना दूँँगा

ऐसी किरपा करना तेरा कीर्तन कराता रहूं,
तेरे भजनो से बाबा तुझको मैं रिझाता रहूं,
कन्हैया मित्तल को कीर्तन में बुलाऊंगा,
सब भजन प्रवाहको को कीर्तन में बुलाऊंगा,
कीर्तन कराऊँ ऐसा इतिहास बना दूँँगा ||

Check out:

The post Itihaas Bana Dunga Lyrics: इतिहास बना दूंगा | appeared first on All Bhajan - Bhajan Lyrics.

]]>
https://allbhajan.com/itihaas-bana-dunga-lyrics/feed/ 0 417
Ham To Baba Ke Bharose Chalte Hai Lyrics: हम तो बाबा के भरोसे चलते है | https://allbhajan.com/ham-to-baba-ke-bharose-chalte-hai-lyrics/ https://allbhajan.com/ham-to-baba-ke-bharose-chalte-hai-lyrics/#respond Mon, 09 Sep 2024 14:02:52 +0000 https://allbhajan.com/?p=413 Ham To Baba Ke Bharose Chalte Hai Lyrics: हम तो बाबा के भरोसे चलते है,भजन की कहानी एक भक्त की […]

The post Ham To Baba Ke Bharose Chalte Hai Lyrics: हम तो बाबा के भरोसे चलते है | appeared first on All Bhajan - Bhajan Lyrics.

]]>
Ham To Baba Ke Bharose Chalte Hai Lyrics

Ham To Baba Ke Bharose Chalte Hai Lyrics: हम तो बाबा के भरोसे चलते है,भजन की कहानी एक भक्त की है जो अपने गुरु या बाबा की पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ चलने का प्रण करता है। भजन के अनुसार, भक्त हर कठिनाई और चुनौती का सामना गुरु की आशीर्वाद और भरोसे के साथ करता है। जीवन की परेशानियों में भी उसकी स्थिरता और विश्वास बाबा पर बना रहता है। इस भजन से यह सिखने को मिलता है कि सच्ची भक्ति और गुरु पर विश्वास से हर समस्या का समाधान मिल जाता है।

हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं,
ये दुनिया वाले जलते हैं,
हम तो बाबा के भरोसे चलते है,

बाबा ने हमको चलना सिखाया,
सब भक्तो से मिलना सिखाया,
हम तो सीना तान निकलते हैं,
हम तो बाबा के भरोसे चलते है,

बाबा हमारा साथी कहाए,
बन के सहारा नाती कहाए,
हम तो इनके भरोसे पलते हैं,
हम तो बाबा के भरोसे चलते है,

दुनिया वाले क्या पहचाने,
श्याम हमारे दिल की जाने,
इनके नाम से संकट टलते हैं,
हम तो बाबा के भरोसे चलते है,

‘दास कन्हैया’ भजन सुनाए,
बाबा ये तेरी किरपा चाहे,
इनके नाम के दीपक जलते हैं,
हम तो बाबा के भरोसे चलते है,

हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं,
ये दुनिया वाले जलते हैं,
हम तो बाबा के भरोसे चलते है ||

Check out:

The post Ham To Baba Ke Bharose Chalte Hai Lyrics: हम तो बाबा के भरोसे चलते है | appeared first on All Bhajan - Bhajan Lyrics.

]]>
https://allbhajan.com/ham-to-baba-ke-bharose-chalte-hai-lyrics/feed/ 0 413
Meri Laaj Rakhna Lyrics: मेरी लाज रखना | https://allbhajan.com/meri-laaj-rakhna-lyrics/ https://allbhajan.com/meri-laaj-rakhna-lyrics/#respond Mon, 09 Sep 2024 13:07:58 +0000 https://allbhajan.com/?p=407 Meri Laaj Rakhna Lyrics: मेरी लाज रखना भजन की कथा एक भक्त की है जो भगवान से अपने सम्मान की […]

The post Meri Laaj Rakhna Lyrics: मेरी लाज रखना | appeared first on All Bhajan - Bhajan Lyrics.

]]>

Meri Laaj Rakhna Lyrics: मेरी लाज रखना भजन की कथा एक भक्त की है जो भगवान से अपने सम्मान की रक्षा की प्रार्थना करता है। एक बार, जब भक्त को अपमान का सामना करना पड़ा, उसने भगवान से कहा कि उसकी लाज की रक्षा करें। भगवान ने उसकी सच्ची भक्ति और विश्वास को देखा और तुरंत उसकी मदद की। उसने भक्त की इज्जत और मान बचाया। इस कथा से हमें यह सिखने को मिलता है कि सच्चे भक्त की प्रार्थना भगवान तक पहुँचती है और वह हमेशा उसकी रक्षा करते हैं।

मेरी लाज रखना मेरी लाज रखना,
तेरी शरण में आया मैं बाबा हाथ रखना,
मेरी लाज रखना…….

तू है दाता मैं हु भिखारी,
कैसे निभे गी अपनी यारी,
बन के भिखारी मैं आया बाबा,
झोली भरना,मेरी लाज रखना …..

अपने दर पे देना ठिकाना बुरे कर्म से मुझे बचाना,
बनके सवाली आया मैं बाबा हाथ रखना,
मेरी लाज रखना ………

हाथ जोड़कर तुम्हे मनाऊ,
अख के अनसु भेट चढ़ाऊ,
बनवारी इन्हे मोती समज कर सवीकार कर,
मेरी लाज रखना ||

Check out:

The post Meri Laaj Rakhna Lyrics: मेरी लाज रखना | appeared first on All Bhajan - Bhajan Lyrics.

]]>
https://allbhajan.com/meri-laaj-rakhna-lyrics/feed/ 0 407
मेरी हार नही होगी | Meri Haar Nahi Hogi Lyrics https://allbhajan.com/meri-haar-nahi-hogi-lyrics/ https://allbhajan.com/meri-haar-nahi-hogi-lyrics/#respond Mon, 09 Sep 2024 12:41:22 +0000 https://allbhajan.com/?p=401 Meri Haar Nahi Hogi Lyrics हार नही होगी हार नही होगी हार नही होगी,हार नही होगी हार नही होगी हार […]

The post मेरी हार नही होगी | Meri Haar Nahi Hogi Lyrics appeared first on All Bhajan - Bhajan Lyrics.

]]>
Meri Haar Nahi Hogi Lyrics

Meri Haar Nahi Hogi Lyrics

हार नही होगी हार नही होगी हार नही होगी,
हार नही होगी हार नही होगी हार नही होगी,
ये प्राथना दिल की बेकार नही होगी,
पूरा है भरोसा मेरी हार नही होगी,
संवारे जब तू मेरे साथ है,
संवारे सिर पे तेरा हाथ है,

मैं हार जाऊ जे कभी हो नही सकता,
बेटा अगर दुःख पिता सो नही सकता,
बेटे की हार तुम्हे स्वीकार नही होगी,
पूरा है भरोसा मेरी हार नही होगी……………

तूफान हो पीछे या काल हो आगे,
कह दू गा उनसे मेरे श्याम है आगे,
एसे में भी जग की दकार नही होगी,
संवारे जब तू मेरे साथ है……….

घन घोर चले आंधी सोहने नज़ारे हो,
गंदिश में भी चाहे मेरे सितारे हो,
नैया कभी मेरी मझदार नही होगी,
पूरा है भरोसा मेरी हार नही होगी……

श्रधा समपर्ण हो दिल में अगर प्यारे,
मोहित भगत के लिए भगवन खुद हारे,
इज्जत ज़माने में शर्म शार नही होगी,
संवारे जब तू मेरे साथ है ||

Check out:

The post मेरी हार नही होगी | Meri Haar Nahi Hogi Lyrics appeared first on All Bhajan - Bhajan Lyrics.

]]>
https://allbhajan.com/meri-haar-nahi-hogi-lyrics/feed/ 0 401
Setho Ka Seth Lyrics: सेठो का सेठ | https://allbhajan.com/setho-ka-seth-lyrics/ https://allbhajan.com/setho-ka-seth-lyrics/#respond Mon, 09 Sep 2024 12:23:31 +0000 https://allbhajan.com/?p=396 Setho Ka Seth Lyrics: सेठो का सेठ भजन में एक धनवान सेठ की कथा है जो अपनी सम्पत्ति के बावजूद […]

The post Setho Ka Seth Lyrics: सेठो का सेठ | appeared first on All Bhajan - Bhajan Lyrics.

]]>
Setho Ka Seth Lyrics

Setho Ka Seth Lyrics: सेठो का सेठ भजन में एक धनवान सेठ की कथा है जो अपनी सम्पत्ति के बावजूद संतुष्ट नहीं था। उसने भगवान से भक्ति और सच्चे समर्पण की प्रार्थना की। भगवान ने उसकी भक्ति देखकर उसकी समस्याएँ दूर कीं और उसे आंतरिक शांति और संतोष प्रदान किया। यह भजन सिखाता है कि सच्ची भक्ति से जीवन में संतोष और शांति मिलती है।

दुनिया में दातार बहुत हैं दिखलाते दातारि
छोटा मोटा माल कमाकर बन बैठे व्यापारी
सेठों का सेठ खाटू वाला अपना तो सेठ खाटूवाला

खाटू में दरबार लगा बैठा है सरकार वहां
श्याम धनी जैसा जग में और कोई दातार कहाँ
दुनिया से साड़ी वो निराला अपना तो सेठ खाटूवाला

जो भी दर पे जाते हैं सब झोली फैलाते हैं
रोते रोते जाते हैं हँसते हँसते आते हैं
झोली में सबकी इसने डाला अपना तो सेठ खाटूवाला

जबसे नाम लिया उसका तबसे मुझको देख रहा
बैठा बैठा मांगू मैं बैठा बैठा भेज रहा
किस्मत का खोला मेरी ताला अपना तो सेठ खाटूवाला

दो हाथों से मांगू मैं सौ हाथों से देता है
थोड़ा थोड़ा मांगू मैं वो लाखों में देता है
बनवारी सेठ है दिलवाला अपना तो सेठ खाटूवाला ||

Check out:

The post Setho Ka Seth Lyrics: सेठो का सेठ | appeared first on All Bhajan - Bhajan Lyrics.

]]>
https://allbhajan.com/setho-ka-seth-lyrics/feed/ 0 396
Danke Ki Chot Pe Lyrics: डंके की चोट पे | https://allbhajan.com/danke-ki-chot-pe-lyrics/ https://allbhajan.com/danke-ki-chot-pe-lyrics/#respond Mon, 09 Sep 2024 11:41:37 +0000 https://allbhajan.com/?p=392 Danke Ki Chot Pe: डंके की चोट एक प्रसिद्ध कहानी है जिसमें भगवान श्री कृष्ण की भक्ति और समर्पण की […]

The post Danke Ki Chot Pe Lyrics: डंके की चोट पे | appeared first on All Bhajan - Bhajan Lyrics.

]]>

Danke Ki Chot Pe: डंके की चोट एक प्रसिद्ध कहानी है जिसमें भगवान श्री कृष्ण की भक्ति और समर्पण की शक्ति का प्रदर्शन होता है। एक बार एक भक्त ने भगवान कृष्ण से कहा कि वह एक दिन उसे डांके की चोट पर भजन गाकर सुनाएंगे। भगवान कृष्ण ने भक्त की बात को स्वीकार किया और उसे कहा कि इसे भजन गाते समय चोटी पर रखें। भक्त ने अपनी भक्ति और विश्वास के साथ भजन गाया। भगवान कृष्ण ने उसकी भक्ति को स्वीकार कर उसकी इच्छाओं को पूरा किया। इस कहानी से हमें यह सिखने को मिलता है कि सच्ची भक्ति और समर्पण से भगवान हमारी सभी इच्छाओं को पूरा करते हैं।

हार के आवे जो इसकी शरण,
ले ले अपनी ओट में,
मेंरा श्याम काम करे,
यारो डंके की चोट पे।।

खाटू का यो दर बाबा,
करता वारे न्यारे से,
जो जग से हारा बाबा,
वो बस तेरे सहारे से,
दिल से करूँ शुकर तेरा,
तू खड्या सपोर्ट में,
मेंरा श्याम काम करे,
यारो डंके की चोट पे।।

खाटू में के धर राख्या,
जो नशा कसूता हो जासे,
एक बार जो आवे खाटू,
खाटू में ही खो जासे,
काम तेरा नहीं बनेगा जो,
तेरे दिल में खोट से,
मेंरा श्याम काम करे,
यारो डंके की चोट पे।।

चाँद भी फीका लागे जबसे,
देख्या बाबा रूप तेरा,
ग्यारस ने दुल्हन सा सजया,
जचे से खाटू खूब तेरा,
मोरछड़ी का झाड़ा बाबा,
कर दे मौज से,
मेंरा श्याम काम करे,
यारो डंके की चोट पे ||

Check out:

The post Danke Ki Chot Pe Lyrics: डंके की चोट पे | appeared first on All Bhajan - Bhajan Lyrics.

]]>
https://allbhajan.com/danke-ki-chot-pe-lyrics/feed/ 0 392
सावरे तेरी ज़रूरत है | Saware Teri Zarurat Hai Lyrics https://allbhajan.com/saware-teri-zarurat-hai-lyrics/ https://allbhajan.com/saware-teri-zarurat-hai-lyrics/#respond Mon, 09 Sep 2024 11:21:25 +0000 https://allbhajan.com/?p=388 Saware Teri Zarurat Hai Lyrics मतलब की इस दुनिया से मुझको नफरत है,ओ सँवारे मुझे तेरी जरुरत है, जैसे जैसे […]

The post सावरे तेरी ज़रूरत है | Saware Teri Zarurat Hai Lyrics appeared first on All Bhajan - Bhajan Lyrics.

]]>
Saware Teri Zarurat Hai Lyrics

Saware Teri Zarurat Hai Lyrics

मतलब की इस दुनिया से मुझको नफरत है,
ओ सँवारे मुझे तेरी जरुरत है,

जैसे जैसे काम किये तूने मेरे बाबा मैं ही तो बस जानू ये,
तेरे सिवा दुनिया में कोई न हमारा मैं ही तो बस जानू ये,
खाटू वाले श्याम धनि से मुझको महोबत है,
ओ सँवारे मुझे तेरी जरुरत है,

रींगस से खाटू जो निशान लेके आया किस्मत जगा दी तूने,
निर्बल को बल मिला निर्धन को धन मिला बिगड़ी बना दी तूने,
तुहि मेरी पूंजी बाबा तू ही मेरी दौलत है,
ओ सँवारे मुझे तेरी जरुरत है,

हारे का सहरा कहलाता सांवरिया मुझको सहारा देदो,
नैया मेरी बाबा डूबने लगी है इसको किनारा देदो,
क्यों सारी दुनिया में चलती बाबा  तेरी हकूमत है,
ओ सँवारे मुझे तेरी जरुरत है,

हर घडी हर पल नाम जपु ऐसी किरपा करदो,
गाये भजन मित्तल होक दीवाना झोली मेरी भर दो,
बड़े दिनों के बाद मिलने का आया महूरत है,
ओ सँवारे मुझे तेरी जरुरत है ||

Check out:

The post सावरे तेरी ज़रूरत है | Saware Teri Zarurat Hai Lyrics appeared first on All Bhajan - Bhajan Lyrics.

]]>
https://allbhajan.com/saware-teri-zarurat-hai-lyrics/feed/ 0 388